भूमाफियों पर नगर पालिका की ऐतिहासिक कार्रवाई तालाब भूमि पूरी तरह सुरक्षित
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला कस्बे के मोहल्ला मौलानान मे गुरुवार को वादी जुनेद अख़्तर की शिकायत पर नगर पालिका परिषद कांधला की टीम ने तालाब संख्या 2626/2/3/4 पर पहुँचकर भूमाफियों द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण और कब्ज़े को पूरी तरह रोकने के लिए विशेष निरीक्षण अभियान चलाया। मौके पर पालिका अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि तालाब भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्ज़ा, खरीद-फरोख़्त या अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वादी जुनेद अख़्तर ने बताया कि न्यायालय ने तालाब भूमि की सुरक्षा के लिए वाद संख्या 326/14 के तहत स्टे आर्डर पारित किया है। इसके बावजूद भूमाफियों ने गुपचुप तरीके से अवैध खरीद-फरोख़्त की। जुनेद अख़्तर ने चेतावनी दी कि कांधला नगर में जलनिकास और बाढ़ की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। तालाबों की बहाली और भूमाफियों पर कड़ी कार्रवाई से न केवल जल संकट दूर होगा, बल्कि शहरवासियों को बाढ़ और जलभराव की समस्या से भी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार शहर के सभी तालाब और जोहड़ नगर पालिका के अधिकार क्षेत्र में हैं, और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह पालिका की है। जुनेद अख़्तर ने नगर पालिका से अपील की कि तालाब भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और भूमाफियों को किसी भी कीमत पर बढ़ावा न दिया जाए। नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि वे तालाब भूमि की सुरक्षा और बहाली में पूरी सतर्कता बरतेंगे और किसी भी प्रकार के अवैध कब्ज़े या भूमाफियों की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह कार्रवाई शहर में भविष्य में किसी भी तरह के अतिक्रमण की चेतावनी के रूप में भी देखी जा रही है।