
शामली, 24 सितम्बर 2025। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन0पी0 सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में शामली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में : –
- जानलेवा हमले में वांछित 2 आरोपी,
- एनडीपीएस (मादक पदार्थ अधिनियम) में 3 आरोपी,
- हत्या के अपराध में शामिल 2 आरोपी,
- वारंटी की श्रेणी में 3 आरोपी
- तथा एक अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान दबोचा गया।
इन कार्रवाइयों से जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस का सशक्त संदेश गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों पर लगातार नकेल कसी जाएगी और जिले में शांति व सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।