थानाध्यक्ष की कड़ी कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप,

 

रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी

कांधला थानाध्यक्ष सतीश कुमार की सख़्त कार्यशैली से अपराधियों के हौसले पस्त हो चुके हैं। नशा तस्करी, लूटपाट और अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। परिणामस्वरूप, अपराधियों में जहां भारी दहशत है, वहीं आम जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और मज़बूत हुई है।थानाध्यक्ष सतीश कुमार नें पदभार संभालनें के बाद ही साफ संदेश दिया था कि कांधला की सरज़मीं पर अपराध और नशे के धंधे को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यही कारण है कि बीते कुछ महीनों में बड़ी संख्या में नशा तस्करों और अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।थानाध्यक्ष सतीश कुमार अपनी ड्यूटी को सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि सेवा मानते हैं। चाहे आधी रात हो या दिन का उजाला, उनकी निगरानी और सक्रियता हर समय बनी रहती है। नियमित गश्त, खुफिया निगरानी और ताबड़तोड़ छापेमारी के कारण नशा कारोबारियों की कमर टूट चुकी है। लगातार हो रही कार्रवाई और अपराधियों पर नकेल कसने की वजह से कांधला के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। स्थानीय नागरिक खुले शब्दों में कह रहे हैं कि“थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने साबित कर दिया है कि पुलिस अगर ठान ले तो अपराध का खात्मा नामुमकिन नहीं।” जहां पहले अपराधी और नशा कारोबारी खुलेआम घूमते थे, वहीं अब पुलिस की सख्ती से उनका जीना दूभर हो गया है। आए दिन गिरफ्तारियां होने से उनके नेटवर्क टूट चुके हैं और इलाके में शांति का माहौल कायम हो रहा है।थानाध्यक्ष सतीश कुमार की छवि एक न्यायप्रिय और सख़्त पुलिस अधिकारी की बनी है। उनकी कार्यप्रणाली ने यह साबित कर दिया है कि अगर इरादा मज़बूत हो तो अपराध का सफाया संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!