साइबर ठगों का नया खेल, व्हाट्सएप कॉल पर ग्रामीण से उड़ाए 10 हजार
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। थाना क्षेत्र के गांव चढ़ाव में साइबर ठगों ने व्हाट्सएप कॉल के जरिये एक ग्रामीण युवक को शिकार बना डाला। ठगों ने युवक के परिचित की फोटो लगाकर भरोसा जीत लिया और पलक झपकते ही 10 हजार रुपये ट्रांजैक्शन करवा लिए।गांव चढ़ाव निवासी रोकी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल पर अचानक व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई। कॉल पर उसके एक मित्र की फोटो लगी हुई थी। तस्वीर देखकर उसने बिना शक किए कॉल रिसीव कर ली। ठग ने बातचीत के दौरान किसी बहाने से पैसों की डिमांड की और चतुराई से रोकी से 10 हजार रुपये भिजवा दिए।बाद में जब रोकी ने अपने असली मित्र से संपर्क किया तो उसने साफ मना कर दिया कि उसने कोई कॉल नहीं की थी। तब जाकर रोकी को ठगी का एहसास हुआ।पीड़ित ने तत्काल कांधला थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। आमजन से अपील की गई है कि किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें, चाहे वह कितनी भी असली लगे।