20250923_211937

 

AHT व साइबर सेल शामली की संयुक्त टीम ने कॉलेज छात्रों को किया जागरूक!

ऑपरेशन सवेरा और मिशन शक्ति-5 के तहत K.S. ग्रुप ऑफ कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित!

शामली। थाना AHT शामली व साइबर सेल शामली की संयुक्त टीम द्वारा थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले के.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विशेष अभियान में बालक, बालिकाओं और कॉलेज स्टाफ को साइबर अपराध की रोकथाम, नशे की बुराइयों से बचाव एवं महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि बढ़ते साइबर अपराधों से बचने के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए। साथ ही विद्यार्थियों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी जैसे मामलों से निपटने के तरीके भी बताए गए।

ऑपरेशन सवेरा के तहत नशे के दुष्परिणामों और इससे समाज व युवाओं पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को समझाया गया। छात्रों से अपील की गई कि वे न केवल खुद नशे से दूर रहें, बल्कि आसपास के लोगों को भी इसके खिलाफ जागरूक करें।

इसके अलावा मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत छात्राओं और स्टाफ को महिला सुरक्षा की महत्वता, महिलाओं के अधिकार और उनकी सुरक्षा से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। टीम ने बताया कि किसी भी प्रकार की उत्पीड़न या असुरक्षा की स्थिति में तुरंत संबंधित हेल्पलाइन नंबरों या पुलिस से संपर्क करें।

इस मौके पर कॉलेज प्रशासन ने पुलिस विभाग के इस कदम का स्वागत किया और ऐसे अभियानों को युवाओं तथा समाज के हित में अत्यंत आवश्यक बताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!