संपन्न हुई जिला स्तरीय बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता

 

सादिक सिद्दीक़ी

कांधला (शामली)। राजकीय कन्या बालिका इंटर कॉलेज कांधला में जिला स्तरीय बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री चंदनलाल नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला की प्रधानाचार्य श्रीमती अनुराधा राठी, सेवानिवृत अध्यापक श्री नरेश चंद्र शर्मा, श्री रूपचंद वर्मा, योगेंद्र मलिक (राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज शामली), अमरपाल सिंह कॉलखंडे (वीवी इंटर कॉलेज शामली) एवं श्री फूल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

सीनियर वर्ग के फाइनल में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला ने आरएसएस इंटर कॉलेज झिंझाना को 54–52 से हराकर खिताब जीता।

अंडर–17 वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला ने आरएसएस इंटर कॉलेज झिंझाना को 48–26 से मात दी।अंडर–14 वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कंडेला को 30–15 से हराकर विजेता बनी।सीनियर वर्ग से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला की ज्योति, सोनिया, संजना, तनु, पायल तथा आरएसएस इंटर कॉलेज झिंझाना से ज्योति, पूजा, आरजू, लक्ष्मी का चयन किया गया।

जूनियर वर्ग में कांधला से शिवानी, पायल, पूनम, सिया, सना व झिंझाना से पारुल, नैन्सी, आफरीन, राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज शामली से नेहा का चयन हुआ।सब जूनियर वर्ग में कांधला से वर्षा, नरगिस, सोनिया, करिश्मा, शबनूर, मानवी, सोफिया, कंडेला से प्रिंसी, दिव्यांशी, तथा झिंझाना से लवी को चुना गया।

प्रतियोगिता संचालन

प्रतियोगिता के सफल संचालन में अशोक कुमार बालियान (व्यायाम शिक्षक, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला) का विशेष योगदान रहा। वहीं आयोजन में अमित, बिट्टू, यशपाल पंवार व विपिन कॉल का भी सराहनीय सहयोग रहा।

इस प्रतियोगिता ने छात्राओं में खेल भावना और उत्साह को नई ऊर्जा प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!