सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षो मे विवाद, दो घायल
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और संघर्ष में दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी बबलू कुमार ने अपने घर के बाहर टूटी हुई सड़क के निर्माण को लेकर काफी समय पहले आवेदन किया था। शनिवार को सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो उसी दौरान उनके पारिवारिक भाई मिंटू ने इसका विरोध करते हुए कार्य रुकवा दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। संघर्ष में बबलू और मिंटू घायल हो गए।
मामले की सूचना पर पुलिस मौके की ओर रवाना हुई, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए थे। दोनों घायलों ने प्राथमिक उपचार के बाद थाने में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।