तेज रफ्तार का कहर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

सादिक सिद्दीक़ी 

कांधला, सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सीएचसी कांधला पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, जनपद बागपत के थाना दोघट क्षेत्र के गांव टीकरी निवासी इकबाल बाइक से कांधला के समीप गांव माल्हीपुर जा रहा था। जैसे ही वह खंद्रावली चौकी के पास स्थित सड़क कट पर रुका, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि इकबाल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने उसे तत्काल सीएचसी कांधला पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया।घायल के भांजे नईम निवासी जाट कॉलोनी कांधला ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!