तांत्रिक गतिविधियों का आरोप ग्रामीणों नें की कार्रवाई की मांग
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला, थाना क्षेत्र के गांव मीमला में तांत्रिक गतिविधियों और अवैध उगाही के आरोपों को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष फैल गया है। ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर तांत्रिक और उसके सहयोगियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की मांग की है।गांव मीमला निवासी प्रमोद चौहान ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा कथित तांत्रिक क्रियाओं के चलते गांव में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये तांत्रिक और उसके परिवार के सदस्य हर सप्ताह विशेषकर शनिवार और रविवार को बाहरी लोगों को बुलाकर तंत्र-मंत्र की गतिविधियाँ कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों को अंधविश्वास में डालकर उनसे अवैध उगाही की जाती है और विरोध करने पर तंत्र से नुकसान पहुँचाने की धमकियाँ भी दी जाती हैं।ग्रामीणों का कहना है कि इस पूरे प्रकरण के चलते गांव में कई बार तनावपूर्ण हालात बन चुके हैं, लेकिन लिखित शिकायत न होने के कारण अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। वर्तमान में भी ये गतिविधियाँ जारी हैं और गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
प्रमोद चौहान ने पुलिस से मांग की है कि तांत्रिक और उसके परिवार द्वारा की जा रही तंत्र विधाओं पर रोक लगाई जाए, अवैध संपत्तियों की जांच की जाए और ग्रामीणों के मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न के मामलों में वैधानिक कार्रवाई की जाए।
थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।