कांधला पुलिस की सख्ती – तीन वारंटी अभियुक्त दबोचे
थाना प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में, शामली पुलिस अधीक्षक के अभियान का असर
कांधला (शामली) शामली पुलिस अधीक्षक एन.पी. सिंह द्वारा चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत थाना कांधला पुलिस ने 03 वांछित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है
गिरफ्तार किए गए आरोपी
सचिन उर्फ रिंकू पुत्र जयपाल उर्फ जापान निवासी: गाँव किवाना, थाना कांधला
सम्बन्धित वाद सं0: 5137/24
मु0अ0सं0: 239/16
धारा: 25 आर्म्स एक्ट
जमील पुत्र अली मोहम्मद
निवासी: मोहल्ला जवाहर नगर, कस्बा ऐलम, थाना कांधला
कल्लू पुत्र जमील निवासी: मोहल्ला जवाहर नगर, कस्बा ऐलम, थाना कांधला सम्बन्धित वाद सं0: 5034/24
मु0अ0सं0: 400/10
धाराएँ: 325, 323, 504 आईपीसी थाना प्रभारी और पुलिस की सक्रियता थाना प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उनकी सख्त और सक्रिय कार्यशैली ने क्षेत्र में अपराधियों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है अभियान की लगातार सफलताएं यह साबित करती हैं कि शामली पुलिस अधीक्षक एन.पी. सिंह के दिशा-निर्देशन में कांधला पुलिस अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शने वाली नहीं है। पुलिस ने अपील की है कि वे अपराध और अपराधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जनता का सहयोग आवश्यक है।