
कैराना तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश!
शामली। जिले के कैराना तहसील परिसर में सोमवार, आज दिनांक 08 सितम्बर 2025 को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शामली श्री अरविन्द चौहान एवं पुलिस अधीक्षक श्री एन0पी0 सिंह ने जनसमस्याओं की सुनवाई कर उपस्थित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर जनता की तरफ़ से कुल 37 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 4 मामलों का निस्तारण तत्काल मौके पर ही कर दिया गया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके। समाधान दिवस में ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों ने अपनी विभिन्न शिकायतें रखीं, जिन्हें गंभीरता से सुनकर जिम्मेदार विभागों को कार्रवाई हेतु निर्देश प्रदान किए गए।