कुख्यात शराब तस्कर दबोचा, दस लीटर कच्ची शराब बरामद
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। अपराध पर शिकंजा कसने में जुटी कांधला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कस्बे का कुख्यात शराब तस्कर पुलिस की पकड़ में आ गया। आरोपी के कब्जे से दस लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। एसपी शामली नितीश कुमार (एनपी सिंह) ने पहले ही जिलेभर के थाना प्रभारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाए और किसी भी हाल में अवैध कारोबार बर्दाश्त न किया जाए। इसी कड़ी में थाना प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में कांधला पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उपनिरीक्षक नरेंद्र वर्मा, हेड कांस्टेबल रविन्द्र और सिपाही क्षेत्र में सुरक्षा गश्त पर निकले थे। गश्त के दौरान पुलिस टीम की नजर एक संदिग्ध युवक पर पड़ी। पुलिस को देखकर युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम महराज पुत्र अख्तर निवासी बिजलीघर रोड, कांधला बताया। तलाशी में उसके कब्जे से दस लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पर पहले से ही शराब तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं।थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी कीमत पर ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। कांधला पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।