
नेशनल हाईवे 709B पर अंधेरा छाया, स्ट्रीट लाइट बंद होने से बढ़ा हादसों का खतरा
नेशनल हाईवे पर लाखों रुपए खर्च कर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं, लेकिन उनकी उचित व्यवस्था नहीं होने से कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड क्षेत्र रात में अंधेरे में डूब जाता है

सादिक सिद्दीक़ी
शामली/कांधला कस्बे से होकर गुजरने वाले दिल्ली–सहरनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 709B पर पिछले एक सप्ताह से स्ट्रीट लाइटें पूरी तरह बंद पड़ी हुई हैं। रोज़ाना लाखों की संख्या में गुजरने वाले वाहन चालकों और स्थानीय निवासियों को इस अंधेरे में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर रात के समय घनघोर अंधेरा छा जाता है, जिससे हादसों और अप्रिय घटनाओं का खतरा लगातार मंडरा रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएचएआई की ओर से कस्बे के आबादी क्षेत्र व दिल्ली बस स्टैंड के आसपास दर्जनों स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थीं, ताकि रात में सुरक्षित आवाजाही हो सके। लेकिन पिछले एक सप्ताह से सभी स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। रात के समय इस सबसे व्यस्त मार्ग पर अंधेरा छा जाने से वाहन चालकों को सड़क की स्थिति स्पष्ट दिखाई नहीं देती। तेज गति से आने वाले वाहनों के लिए यह अंधेरा मौत का सबब बन सकता है। राहगीरों, व्यापारियों और कस्बे के नागरिकों का कहना है कि अंधेरे के कारण हाईवे पर अपराध और दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। लोगों ने कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन एनएचएआई विभाग की तरफ से अब तक न तो मरम्मत कराई गई और न ही संचालन की कोई ठोस कार्रवाई हुई है। दिल्ली बस स्टैंड के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने उच्च अधिकारियों एवं प्रशासन से जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि एनएचएआई ने तत्काल इस समस्या का समाधान नहीं किया, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होंगे। नागरिकों की अपील: “हाईवे पर रोज़ाना हजारों वाहन गुजरते हैं। अंधेरे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन को चाहिए कि तुरंत स्ट्रीट लाइटें चालू कराए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।”