
पति पर लाठी-डंडों से मारपीट का आरोप, पीड़िता ने मांगा न्याय
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला, मंगलवार। क़ो क्षेत्र के गांव जन्नत कॉलोनी निवासी गुलशाना पत्नी नफीस ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। गुलशाना ने तहरीर देकर बताया कि घरेलू विवाद के चलते उसके पति नफीस ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की, जिससे वह घायल हो गई। पीड़िता का कहना है कि उसके साथ मारपीट की यह घटना पहली बार नहीं हुई है, बल्कि पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। मगर इस बार मामला ज्यादा गंभीर हो गया, जिससे वह तंग आकर पुलिस के पास पहुंची है। गुलशाना ने स्पष्ट कहा कि वह अब इस उत्पीड़न को और सहन नहीं कर सकती और उसे न्याय चाहिए। थाना कांधला पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।