. थाने की चौखट पर शराब!हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल

. ढाई साल से कांधला में तैनात हेड कांस्टेबल विवादों में घिरे

[. एसपी ने लिया संज्ञान, सीओ कैराना को मिली जांच की जिम्मेदारी ]

सादिक सिद्दीक़ी

कांधला:शामली में कानून-व्यवस्था संभालने वाले जवानों की छवि पर सवाल उठाने वाला चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कांधला थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार का थाना परिसर में शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो गया है। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर फैला, पुलिस विभाग में खलबली मच गई।पुलिस अधीक्षक ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कैराना के सर्किल ऑफिसर को सौंपी है। वहीं, आम जनता और स्थानीय लोग थाना परिसर में शराबबाजी जैसे कृत्य पर नाराज़गी जता रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि जब थाने की चारदीवारी के भीतर ही ऐसी हरकतें होंगी तो जनता को सुरक्षा का भरोसा कौन देगा वायरल वीडियो में हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार अपने एक साथी के साथ खुलेआम शराब का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। भले ही उस समय वह वर्दी में नहीं थे, लेकिन थाना परिसर में बैठकर शराब पीना पुलिस की साख और अनुशासन दोनों पर सवाल खड़े कर रहा है।गांव-देहात से लेकर कस्बे तक इस वीडियो की खूब चर्चा है। लोग कह रहे हैं कि अगर पुलिसकर्मी खुद कानून तोड़ेंगे तो आम जनता से कानून का पालन कैसे करवाया जा सकेगा सूत्रों के अनुसार, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार 2006 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। वह ढाई साल से लगातार कांधला थाने में ही तैनात हैं। लंबे समय तक एक ही थाने में पोस्टिंग और अब शराब पीने का वीडियो सामने आने से उनके कार्यकाल पर भी सवाल उठने लगे हैं।

एसपी का सख्त रुख – “दोषी पाए गए तो होगी कड़ी कार्रवाई”

शामली पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि वीडियो का सत्यापन और तथ्यों की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। विभागीय कार्यवाही से लेकर निलंबन तक की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल ड्यूटी पर कायम, जांच रिपोर्ट का इंतजार

फिलहाल हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार कांधला थाने में ड्यूटी पर तैनात हैं। जांच पूरी होने तक उन्हें थाने से नहीं हटाया गया है। हालांकि, विभागीय सूत्रों का कहना है कि वीडियो में दिख रही गतिविधि को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!