सगे भाइयों ने बहन को डांटा, फांसी लगाने के बाद शव छिपाया..

 

— कांधला पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, रेहड़ा बरामंद

रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी

शामली। कांधला थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर खेड़ी में नाबालिग बहन की आत्महत्या और शव छिपाने के मामले में पुलिस ने दिल दहला देने वाला खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने मृतका के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने अपनी बहन के शव को झाड़ियों में फेंककर गुमशुदगी का नाटक रचा था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर शव और घटना में प्रयुक्त रेहड़ा (मोटरसाइकिल प्लेटिना) बरामद कर लिया।घटना 12 अगस्त 2025 की है। 16 वर्षीय लड़की के घर से लापता होने पर परिजनों ने कांधला थाने में तहरीर दी थी। पुलिस गुमशुदगी की जांच कर रही थी, लेकिन 14 अगस्त की रात मामला पलट गया, जब विशेष अभियान के दौरान पुलिस को मृतका के भाइयों कपिल उर्फ पपिन और सचिन पर शक हुआ।पूछताछ में दोनों ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि बहन को डांटने पर उसने फांसी लगा ली थी। डर के मारे उन्होंने शव को रेहड़े में रखकर गांव से बाहर भारसी गेट के पास नहर पटरी किनारे झाड़ियों में फेंक दिया और अगले दिन झूठी गुमशुदगी दर्ज कराई। दोनों गांव में दिखावे के लिए तलाश में भी जुटे रहे, ताकि शक न हो।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों नें अपना नाम

कपिल उर्फ पपिन पुत्र मुन्ना, निवासी ग्राम रामपुर खेड़ी, थाना कांधला व सचिन पुत्र मुन्ना, निवासी ग्राम रामपुर खेड़ी, थाना कांधला बताया जिनके कब्जे से

मोटरसाइकिल प्लेटिना (रेहड़ा) रजि नं0 DL3SBV3569 बरामंद किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!