
बच्चों के प्यार, विश्वास और राखी की डोर से महका थाना परिसर
(रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, रक्षा के अटूट वचन, स्नेह की मिठास और विश्वास की डोर… इन सभी बंधनों का अद्भुत संगम इस बार कांधला थाना परिसर में देखने को मिला। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर शुक्रवार को द गोल्ड पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राएं अपनी मासूम मुस्कान, थाल में सजी रंग-बिरंगी राखियां और दिल में ढेर सारा प्यार लेकर थाना प्रभारी सतीश कुमार से मिलने पहुंचे।

जैसे ही बच्चों ने प्रेम, अपनत्व और दुआओं से भरी राखियां थाना प्रभारी की कलाई पर बांधीं, पूरा थाना परिसर मानो भाईचारे, सम्मान और सुरक्षा के बंधन में बंध गया। बच्चों ने राखी बांधते समय न केवल उनकी लंबी उम्र और स्वास्थ्य की कामना की, बल्कि यह वचन भी लिया कि वे हमेशा उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन में सही राह पर चलेंगे।

थाना प्रभारी सतीश कुमार बच्चों के इस स्नेह और विश्वास से भावुक हो उठे। उन्होंने सभी बच्चों को मिठाई खिलाई और कॉपी-पेन गिफ्ट देकर उनके चेहरों पर खुशी की चमक बिखेर दी। उन्होंने कहा – “रक्षाबंधन केवल भाई-बहन का पर्व नहीं, बल्कि यह प्रेम, विश्वास, सम्मान, जिम्मेदारी और सुरक्षा का ऐसा बंधन है जो पूरे समाज को एक सूत्र में पिरो देता है।”

उन्होंने बच्चों को शिक्षा, अनुशासन, ईमानदारी और देशभक्ति की राह पर चलने की प्रेरणा देते हुए बताया कि सच्चा रक्षाबंधन वही है, जिसमें हम एक-दूसरे की रक्षा, मदद और सम्मान के लिए हमेशा तैयार रहें।

इस मौके पर थाना परिसर का माहौल खुशियों, अपनत्व और रिश्तों की मिठास से भर गया। पुलिसकर्मियों, शिक्षकों और बच्चों का यह मिलन एक अनोखा संदेश दे गया – राखी की डोर सिर्फ रिश्तों में नहीं, बल्कि समाज के हर दिल में बंधनी चाहिए, ताकि हर कोई एक-दूसरे का सच्चा रक्षक बन सके।
