कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार को बड़ी सफलता, दुष्कर्म के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
शामली।
थाना कांधला क्षेत्र में दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की अहम कड़ी मानी जा रही है।
13 जुलाई 2025 को क्षेत्र की एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई थी, जिसकी शिकायत पीड़िता के परिजनों ने थाना कांधला में दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शामली श्री रामसेवक गौतम ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया और तकनीकी साक्ष्यों, खुफिया सूचना व लगातार निगरानी के आधार पर 05 अगस्त 2025 को नामजद अभियुक्त वसीम पुत्र सबदर, निवासी ग्राम खेड़ा कुर्तान को गिरफ्तार कर लिया
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई से जहां एक ओर पीड़िता को न्याय की दिशा में उम्मीद जगी है, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में यह संदेश गया है कि थाना प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में कानून व्यवस्था के खिलाफ कोई भी अपराधी सुरक्षित नहीं है।
पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने थाना प्रभारी सतीश कुमार व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के प्रति पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी।
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने भी स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।