
कोतवाली की छत पर धड़ल्ले से बनाई रील, इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद पुलिस हुई एक्टिव!
कैराना। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली रील्स बनाने का चलन अब युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी कड़ी में दो युवकों ने कोतवाली प्रांगण के भवन की छत पर चढ़कर एक रील बनाई और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने कोतवाली के भवन की छत पर चढ़कर एक 20-सेकंड की रील बनाई, जिसमें वे छत पर टहलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक युवक को कान पर मोबाइल लगाए हुए भी देखा जा सकता है। इसके अलावा, वीडियो में कोतवाली परिसर में खड़ी पुलिस गाड़ियां और अन्य सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर भी साफ दिखाई दे रहा है।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर “अकरम गुज्जर” नामक आईडी से अपलोड किया गया है। सूत्रों के अनुसार, इसी नाम से एक युवक के खिलाफ हाल ही में कोई रिपोर्ट दर्ज हुई है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।
सरकारी प्रोटोकॉल का उल्लंघन
सरकारी नियमों के अनुसार, किसी भी सरकारी भवन, वाहन या संसाधन का उपयोग सोशल मीडिया कंटेंट के लिए करना सख्त वर्जित है। इसके बावजूद युवकों द्वारा कोतवाली की छत का इस्तेमाल करना गंभीर मामला बन गया है।
पुलिस का रुख
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यदि युवकों ने गलत तरीके से सरकारी परिसर का उपयोग किया है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
युवाओं में बढ़ती ‘रीलबाजी’ की प्रवृत्ति
पिछले कुछ समय से युवाओं में सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए खतरनाक और अनाधिकृत जगहों पर वीडियो बनाने का ट्रेंड बढ़ा है। पुलिस इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से ले रही है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में किस हद तक कार्रवाई करती है और क्या युवाओं को इस तरह की लापरवाही के लिए सबक मिल पाएगा।