बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग ने किया सील…
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, क्लीनिक पर लटका ताला..
*रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी*
कांधला । कस्बे के कैराना मार्ग स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास संचालित डॉक्टर भारती हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि यह क्लीनिक बिना किसी वैध रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के निर्देशन में पहुंचे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) ने मौके पर निरीक्षण किया, जहां दस्तावेजों की जांच में भारी अनियमितताएं पाई गईं। रजिस्ट्रेशन ना होने के कारण क्लीनिक को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि जिले में बिना पंजीकरण के चल रहे किसी भी अस्पताल, नर्सिंग होम या क्लीनिक को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध रूप से संचालित चिकित्सीय केंद्रों में हड़कंप मच गया है।
ग्रामीणों ने विभाग की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे फर्जी चिकित्सालयों से लोगों की जान जोखिम में रहती है और उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।