साइकिल चोरी की वारदात, सीसीटीवी वीडियो वायरल
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। कस्बे के कैराना मार्ग स्थित स्टेट बैंक के पास साइकिल चोरी की एक घटना सामने आई है। यह साइकिल गांव चढ़ाव निवासी युवक सोनू की बताई जा रही है। घटना के वक्त युवक बैंक कार्य से स्टेट बैंक आया था, जहां बाहर खड़ी उसकी साइकिल अज्ञात चोर लेकर फरार हो गया।
इस पूरी वारदात का वीडियो पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे कस्बे में सनसनी फैल गई है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द चोर की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और वायरल वीडियो के आधार पर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।