
कांधला क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली के निकट स्थित गोड्स ग्लोरी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के पीछे कुछ लोगों द्वारा मुर्गे और अन्य पशुओं के अवशेष फेंके जाने से दुर्गंधपूर्ण माहौल बन गया है। जिससे न केवल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं और शिक्षक परेशान हैं, बल्कि आसपास के निवासी भी गंभीर रूप से प्रभावित हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद शाद सैफी और अभिभावक किरणपाल ने बताया कि यह समस्या लगातार बनी हुई है और इसकी वजह से छात्रों में सिरदर्द, उल्टी और भूख न लगने जैसी स्वास्थ्य समस्याएं सामने आ रही हैं। स्कूल के पीछे फैली गंदगी के कारण मक्खियों और कुत्तों का जमावड़ा भी बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बन गया है।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने नगर पालिका व जिला प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अभिभावकों में इसको लेकर भारी रोष है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि स्कूल के आस-पास जल्द से जल्द सफाई कराई जाए और इस प्रकार के कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य दोनों सुरक्षित रह सकें।