IMG-20250728-WA0012

 

धर्मेन्द्र सिंह की कड़ी चेतावनी: फवाह फैलाकर माहौल खराब करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!

कैराना। कोतवाली पुलिस ने ड्रोन को लेकर झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को शांति भंग की आशंका के तहत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस)-2023 की धारा-170 के अंतर्गत चालान काटकर जेल भेज दिया गया है।

सूचनानुसार, सोमवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देश पर पुलिस ने चोरी, लूट और ड्रोन को लेकर अफवाहें फैलाकर सार्वजनिक शांति भंग करने की कोशिश करने वाले तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया। इसी कड़ी में मोहल्ला अफगानान स्थित पालिका बारात घर के पास दो युवकों को ड्रोन उड़ने की झूठी खबर फैलाते हुए पकड़ा गया।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम आसिफ और मोहम्मद साहिब बताया, जो कस्बे के अफगानान मोहल्ले के निवासी हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जमीनी सर्वेक्षण के लिए रात में ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है और इस संबंध में पहले ही अधिसूचना जारी की जा चुकी है। ऐसे में कुछ लोग जानबूझकर अफवाहें फैलाकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे थे।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति को अफवाह फैलाकर सामाजिक सद्भाव खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!