
हाईवे से लेकर नगर की गलियों तक अलर्ट है पुलिस सुरक्षा का कड़ा पहरा! 24 घंटे मुस्तैदी, चप्पे-चप्पे पर नजर, सेवा और सुरक्षा की मिसाल!
कांधला (शामली)।सावन का पावन महीना और गंगाजल लेकर लौटते शिवभक्त… रास्ते में लाखों की भीड़ और सुरक्षा की सबसे बड़ी चुनौती। लेकिन कांधला कस्बे में ये जिम्मेदारी एक नाम बखूबी निभा रहा है – थाना प्रभारी सतीश कुमार।
कांवड़ यात्रा के दौरान कांधला क्षेत्र से गुजरने वाले हज़ारों कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए जिस त्वरित गति और जिम्मेदारी से थाना प्रभारी ने मोर्चा संभाला है, वह प्रशासनिक सतर्कता की बेहतरीन मिसाल बन चुकी है। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे हो या नगर के संकरे रास्ते, हर ओर कांधला पुलिस की मौजूदगी और व्यवस्थाओं का कसा हुआ ढांचा दिखाई दे रहा है।
थाना प्रभारी खुद उतरे सड़कों पर, नहीं छोड़ा कोई मोर्चा
गर्मी, उमस, भीड़ और थकावट – इन सबके बीच कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार बिना किसी विश्राम के 24 घंटे एक्टिव मोड में हैं। उन्होंने खुद सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं की कमान संभाली। जगह-जगह बैरिकेडिंग, सुरक्षा चेक पोस्ट, मेडिकल सहायता और ट्रैफिक रूट डायवर्जन की निगरानी स्वयं कर रहे हैं।
थाना प्रभारी केवल प्रशासनिक अधिकारी बनकर नहीं, बल्कि एक सेवक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। कई बार स्वयं उन्होंने थके-हारे कांवड़ियों को पानी पिलाया, बैठने की जगह दिलवाई और ज़रूरतमंदों के लिए मेडिकल सहायता भी सुनिश्चित कराई।
एक कांवड़िया ने भावुक होते हुए कहा –
“हम तो हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे हैं, लेकिन कांधला में लगा जैसे खुद भोलेनाथ हमारी रक्षा के लिए खड़े हों।”
शिवरात्रि कल – बढ़ती भीड़ के बीच कांधला पुलिस अलर्ट मोड पर!
जैसे-जैसे शिवरात्रि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कांवड़ियों की संख्या भी कई गुना बढ़ रही है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने पहले ही अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, हेल्प डेस्क, एंबुलेंस स्टैंड और महिला सुरक्षा की विशेष टीमों को सक्रिय कर दिया है।
उन्होंने स्पष्ट कहा –
“कांवड़ियों की सेवा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। चाहे कितनी भी भीड़ हो, कोई घटना न हो – यही हमारा लक्ष्य है।”
नगरवासियों और व्यापारियों ने भी थाना प्रभारी की मुहिम को सराहा। दुकानदार लियाकत अली ने बताया,
“इस बार कांधला में जो शांति और व्यवस्था दिखी है, वो सिर्फ और सिर्फ थाना प्रभारी की मेहनत का नतीजा है। पूरा स्टाफ सम्मान का हकदार है।”