
मीडिया सेंटर पदाधिकारियों सहित कई सेवाभावी लोगों ने श्रद्धा के साथ कांवड़ियों को कराया भोजन!
कांधला (शामली)। श्रावण मास में शिवभक्तों की सेवा को समर्पित बाला जी कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ रविवार को कांधला कस्बे के बुढ़ाना मार्ग पर हुआ। शिविर का भव्य उद्घाटन भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। शिविर में दूर-दराज से आ रहे कांवड़ियों के लिए भोजन, जल और विश्राम की उत्तम व्यवस्था की गई है।
शिविर में पहुंचे मीडिया सेंटर के अध्यक्ष विनय बालियान और उपाध्यक्ष देवेंद्र मास्टर ने कांवड़ियों की सेवा करते हुए उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसा। इस सेवा कार्य में इनके साथ संजीव आडवाणी, सौरभ खेवाल, गौरव खेवाल, टोनी मलिक, मोनू अखिलेश और भीम ने भी अहम भूमिका निभाई।
शिविर में दिनभर हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। शिविर में शीतल पेय, प्राथमिक उपचार, ठहराव और पूर्ण सात्विक भोजन की मुफ्त व्यवस्था की गई है, जिससे कांवड़ यात्री खुद को सुरक्षित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
मंत्री वीरेंद्र सिंह ने कांवड़ियों को संबोधित करते हुए कहा “कांवड़ यात्रा केवल श्रद्धा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और एकता का प्रतीक है। ऐसे सेवा शिविरों से समाज में सेवा और सद्भावना की भावना जागृत होती है।”
शिविर आयोजकों ने बताया कि बाला जी सेवा शिविर पूरे श्रावण मास में संचालित रहेगा और प्रतिदिन सैकड़ों कांवड़ियों की सेवा की जाएगी।