images - 2025-07-21T233932.233

 

कैराना। जनपद न्यायालय शामली एट कैराना में वकालत करने वाले दो अधिवक्ताओं ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कर कैराना की सांसद इकरा हसन के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले योगेंद्र राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

अधिवक्ता मनीष कौशिक और शफकत खान ने कोतवाली कैराना को अलग-अलग शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया कि मुरादाबाद निवासी योगेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर सांसद इकरा हसन के खिलाफ अशोभनीय और लज्जाजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि आरोपी स्वयं को करणी सेना का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बताता है और उसकी इस टिप्पणी से महिला जनप्रतिनिधि का अपमान हुआ है।

शिकायत में कहा गया है कि योगेंद्र राणा की टिप्पणी ने सामाजिक सौहार्द और महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचाई है। इसलिए, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की प्रासंगिक धाराओं के तहत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही, उसके सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करने की भी मांग की गई है।

इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी योगेंद्र राणा के खिलाफ पहले से ही मुरादाबाद में मुकदमा दर्ज हो चुका है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं को इसकी जानकारी दे दी गई है।

सांसद इकरा हसन समाजवादी पार्टी (SP) की प्रमुख नेत्रियों में से एक हैं और उनके खिलाफ की गई इस टिप्पणी ने स्थानीय स्तर पर विवाद खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!