शामली, कांधला क्षेत्र में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के तहत शुक्रवार को थाना प्रभारी सतीश कुमार स्वयं फील्ड में सक्रिय नजर आए। यात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कांधला पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है।
यात्रा मार्ग की निगरानी और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड जैसे प्रमुख स्थानों पर पुलिस ड्यूटी बढ़ा दी गई है। इतना ही नहीं, थाना प्रभारी सतीश कुमार द्वारा दिल्ली बस स्टैंड पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के बैठने और विश्राम के लिए एक टेंट की भी विशेष व्यवस्था कराई गई, जिससे बारिश और तेज धूप से उन्हें राहत मिल सके।
यात्रा मार्ग को साफ और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया, ताकि कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
कांधला पुलिस का हर जवान सुरक्षा के साथ-साथ सेवा भाव में भी सक्रिय दिखा।थाना प्रभारी की सतर्कता और जमीनी स्तर पर काम करने की शैली ने ना केवल पुलिस बल का मनोबल बढ़ाया, बल्कि श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों के बीच भी सुरक्षा को लेकर विश्वास पैदा किया है।
स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने थाना प्रभारी सतीश कुमार की इस कार्यशैली की खुले दिल से सराहना की, और कहा कि कांधला पुलिस के समर्पण और सजगता के चलते यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ रही है।
कांधला में कांवड़ यात्रा इस बार केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि पुलिस और जनता के तालमेल की एक अनुकरणीय मिसाल बनकर सामने आई है — जिसकी अगुवाई कर रहे हैं थाना प्रभारी सतीश कुमार।
