अवैध हथियार

 

कैराना: कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने एसपी शामली के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान आस मोहम्मद उर्फ आसू, निवासी ग्राम मोहम्मदपुर राई के रूप में हुई है।

ऑपरेशन का विवरण:

बुधवार को कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की टीम द्वारा की गई रूटीन चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़ी। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और गोला-बारूद मिला। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम और पता बताया, लेकिन हथियार रखने का कोई वैध कारण नहीं बता पाया।

कानूनी कार्रवाई:

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करके उसका चालान कर दिया है। इस सफल ऑपरेशन की कमान संभालने वाले कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की एसपी शामली रामसेवक गौतम ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा के प्रति सख्त रवैया साफ झलकता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अभियान जारी रखकर अपराधियों पर लगाम लगाई जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!