IMG-20250716-WA0022

 

कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में कांधला पुलिस बनी ‘वर्दी वाली दीवार!

कांधला। जब बादल गरजे, तेज़ हवा चली और आसमान से पानी बरसा — तब आम आदमी छत ढूंढने लगा, लेकिन कांधला पुलिस की वर्दी भीगती रही, उनके कदम ड्यूटी पर जमे रहे।

कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर तैनात कांधला पुलिस के जवानों ने जो मिसाल पेश की, वो हर किसी को गर्व महसूस कराने वाली है। जहां बारिश की धारें लगातार गिर रही थीं, वहीं कांधला पुलिस बिना रुके, बिना झुके अपनी ड्यूटी निभा रही थी।

ड्यूटी नहीं, यह सेवा का धर्म है

इन हालातों में कांधला पुलिस ने यह साबित कर दिया कि उनके लिए ड्यूटी महज़ समय काटना नहीं, बल्कि समाज और श्रद्धालुओं की सेवा करना है।
कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण, रास्ते की निगरानी — हर जिम्मेदारी को निभाते वक्त बारिश भी उन्हें रोक न सकी।

न छत थी, न छाता — सिर्फ हिम्मत और फर्ज था साथ

बारिश में बिना किसी रैनकोट या छत के, कांधला पुलिस जिस तरह मुस्तैदी से हाईवे पर तैनात रही, उसने जनता का दिल जीत लिया। हर गुजरने वाला श्रद्धालु पुलिस को देखकर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा था।

जनता की जुबान पर एक ही बात — सलाम है कांधला पुलिस को!

रास्ते से गुजरने वाले लोगों और दुकानदारों ने कहा:

ऐसी पुलिस हर शहर को मिले तो डर नहीं, भरोसा होगा।
इन्हें देखकर लगता है देश सुरक्षित हाथों में है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!