
शामली, 16 जुलाई 2025: अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) शामली, संतोष कुमार ने कावंड़ यात्रा-2025 को सुचारू और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए गुरुवार रात्रि को मन्नामाजरा कैराना कट कावंड़ मार्ग पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्रीफिंग की।
ASP संतोष कुमार ने कहा कि कावंड़ यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल को सतर्क और सक्रिय रहना होगा। उन्होंने यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कावंड़ यात्रियों की सुविधा का भी ध्यान रखने को कहा।
इस अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से @PoliceShamli, @digsaharanpur और @adgzonemeerut को भी इसकी जानकारी दी, ताकि जनता को पुलिस की तैयारियों के बारे में पता चल सके।
कावंड़ यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है, जिससे श्रद्धालु बिना किसी दिक्कत के अपनी यात्रा पूरी कर सकें। ASP शामली ने बताया कि पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों और पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
इस तरह की तैयारियों से कावंड़ यात्रा के सुरक्षित और सफल आयोजन में मदद मिलेगी, और श्रद्धालु निर्भय होकर अपनी धार्मिक यात्रा पूरी कर पाएंगे।