
कांधला। (शामली) युवक को मोबाईल से बुलाकर पांच युवको ने धारदार हथियार से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से घायल की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में घायल युवक के मामा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी निवासी आजाद ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि उसका सगा भांजा मोहित पशुओं की डाम्बरी का कार्य करता है। बुधवार की शाम गांव के अनिकेत का फोन आया कि मलकपुर रोड पर एक पशु मृत पड़ा है। जिसके चलते सूचना के आधार पर पीड़ित का भांजा उक्त बताएं स्थान पर पहुंचा तो मौके पर मौजूद अनिकेत, अभिषेक शुभम के साथ दो अज्ञात लोगों ने पीड़ित के भांजे को जबरन कब्जे में लेकर आम के बाग में ले गए। जहां पर उक्त लोगों ने धारदार हथियार से हमला करते हुए भांजे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित युवक की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तो आरोपी लोग मौके से फरार हो गए। जानलेवा हमले में बुरी तरह घायल हुए युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में युवक को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में घायल युवक के मामा ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।