20250709_172728

 

सहारनपुर। #MissionShakti5 के तहत सहारनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एंटीरोमियो व महिला पुलिस टीमों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा संबंधी जानकारियां देकर जागरूक किया। इस दौरान महिला सशक्तिकरण से जुड़ी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई और जागरूकता पम्पलेट भी वितरित किए गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व किशोरियों को उनके कानूनी अधिकारों, सुरक्षा योजनाओं और आपातकालीन हेल्पलाइन्स के बारे में जागरूक करना है। इसके तहत महिला हेल्पलाइन नंबर (1090, 112), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) और अन्य महत्वपूर्ण संपर्क नंबरों की जानकारी साझा की गई।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि #MissionShakti5 के अंतर्गत यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा, ताकि समाज में महिलाओं के प्रति जागरूकता बढ़े और वे आत्मनिर्भर व सशक्त बन सकें। उन्होंने आमजन से भी इस मुहिम में सहयोग देने की अपील की है।

इस अभियान के दौरान स्थानीय महिलाओं व युवतियों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए उपयोगी बताया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!