
बागपत: आगामी श्रावण मास में मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व एवं श्रावण कावड़ यात्रा-2025 को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक बागपत ने थाना रमाला व छपरौली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ककड़ीपुर-टांडा कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रा मार्ग पर सुरक्षा, यातायात प्रबंधन व श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि श्रावण मास में लाखों शिवभक्त कावड़ लेकर यात्रा करते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस टीमों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई जाए तथा यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्गों का भी प्रबंध किया जाए।
इसके अलावा, उन्होंने स्थानीय प्रशासन व स्वयंसेवी संगठनों के साथ समन्वय बनाकर पेयजल, छाया व प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूर्व तैयारी जरूरी है।
श्रावण कावड़ यात्रा के दौरान होने वाले जनसमूह को देखते हुए पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी अवेयरनेस अभियान चलाने का निर्णय लिया है, ताकि श्रद्धालु यात्रा के नियमों का पालन करें और किसी भी अफवाह से बचें। पुलिस प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस पवित्र पर्व पर सभी भक्तों की यात्रा सुरक्षित और शांतिपूर्ण रहे।