
कैराना। ऊँचागांव बहुद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) पर मंगलवार को यूरिया खाद वितरण के दौरान किसानों ने भारी हंगामा किया। करीब एक महीने के इंतजार के बाद जब समिति पर यूरिया पहुंचा, तो आसपास के गांवों से सैकड़ों किसान ट्रैक्टर और बैलगाड़ियों में सवार होकर समिति पहुंच गए। यूरिया प्राप्त करने की होड़ में अव्यवस्था फैल गई, जिसके बाद किसानों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
समिति के कर्मचारी स्थिति को संभालने में असमर्थ रहे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। तीतरवाड़ा चौकी प्रभारी एसआई राकेश कुमार गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को शांत करवाया। पुलिस ने लाइन लगवाकर व्यवस्थित तरीके से यूरिया वितरण कराया।
समिति की सचिव सरिता कश्यप ने बताया कि लगभग एक महीने बाद 500 बैग यूरिया उपलब्ध हुआ है, जिसमें से मंगलवार को 150 किसानों को यूरिया दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में ही वितरण किया गया ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
इससे पहले, गुरुवार को शेखूपुरा गांव की समिति पर यूरिया वितरण के दौरान किसानों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो चुकी है। इसी तरह की स्थिति ऊँचागांव में भी बन गई थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
किसानों का कहना है कि यूरिया की आपूर्ति नियमित नहीं होने से उनकी फसलों को नुकसान हो रहा है। सरकार को चाहिए कि समय पर खाद उपलब्ध कराए, ताकि किसानों को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।
इस घटना ने एक बार फिर यूरिया की कमी और अव्यवस्थित वितरण प्रणाली की समस्या को उजागर किया है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।