कांधला (शामली): खंड विकास कार्यालय स्थित कृषि बीज भंडार में मंगलवार को किसानों को निशुल्क मिलेट्स (मोटे अनाज) बीज की मिनी किट वितरित की गई। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी (कृषि) जयदेव कुमार ने किसानों को बीज भंडार पर उपलब्ध विभिन्न कृषि निवेशों की जानकारी दी और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
निशुल्क बीज वितरण योजना:
जयदेव कुमार ने बताया कि कृषि बीज भंडार पर किसानों के लिए ज्वार, सांवा, रागी, बाजरा, उड़द, मूंग और तिल जैसी फसलों के बीज की मिनी किट निशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं। इच्छुक किसान पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाकर ये बीज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीजों का वितरण “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जा रहा है।
सब्सिडी पर उपलब्ध अन्य बीज व सामग्री:
- अरहर, उर्द व मूंग के बीज सामान्य सब्सिडी दर पर।
- मृदा सुधार के लिए जिप्सम भी सब्सिडी पर उपलब्ध।
- हाइब्रिड मक्का बीज 50% अनुदान पर दिया जा रहा है।
किसानों को किया गया सम्मानित:
इस अवसर पर ग्राम नाला के किसान रजनीश, ग्राम रामपुर खेड़ी के जयपाल और ग्राम किवाना के विशेष मलिक को उर्द बीज की निशुल्क मिनी किट प्रदान की गई।
किसान बीज भंडार प्रभारी अल्ताफ अली से संपर्क कर निशुल्क बीज प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर बीटीएम तेजपाल सिंह, प्रदीप, विश्वास, वर्षा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।