
हत्यारों पर रासुका लगे, वरना होगा बड़ा आंदोलन: हिंदुत्व सुरक्षा सेना की चेतावनी!
कैराना। हिंदुत्व सुरक्षा सेना शामली के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कैराना कोतवाली पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर हरियाणा के किसान देवेंद्र देशवाल हत्याकांड के आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने की मांग की। साथ ही, मांग पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।
16 जून को पानीपत जिले के गाँव कुराड़ निवासी किसान देवेंद्र देशवाल की मामौर के जंगल में दूसरे समुदाय के युवकों ने चाकू से हमला करके गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के बेटे रोहित ने गाँव मामौर के नदीम, शोबान और फरमान के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन हिंदू संगठनों का आरोप है कि अगर आरोपी जमानत पर बाहर आए तो क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है।
संगठन की मांग और चेतावनी
हिंदुत्व सुरक्षा सेना के जिलाध्यक्ष अनमोल मित्तल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में हंगामा किया और पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर रासुका लगाना जरूरी है, वरना वे बड़ा आंदोलन करेंगे। इस मौके पर अभिषेक, सन्नी, सूरज, हर्ष, आर्यन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।