IMG-20250708-WA0002

 

शामली। कांधला थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर में राशन की कालाबाजारी को लेकर हालात बेकाबू हो गए। राशन डीलर के खिलाफ शिकायत करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें आठ लोग घायल हो गए। मामला इतना बिगड़ा कि थाने में तीन अलग-अलग पक्षों ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

गांव निवासी जनुब ने आरोप लगाया कि राशन डीलर सोहन के साथ काम करने वाला नासिर गांववालों को पूरा राशन नहीं देता और बाकी राशन बाजार में बेच देता है। इस बारे में एसडीएम निधि भारद्वाज सहित अन्य अधिकारियों से पूर्व में शिकायत की गई थी। इसी से बौखलाए नासिर ने अपने बेटे अनम, सद्दाम और साथी शेरा के साथ जनुब के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें राशिद पुत्र इकबाल, तसव्वर और जनुब गंभीर रूप से घायल हो गए।

दूसरा पक्ष भी पहुंचा थाने

वहीं नासिर ने भी पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि राशिद पक्ष ने उनके घर में घुसकर हमला किया। इस मामले में उन्होंने भी जनुब समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है।

राशन डीलर की बेटी भी लाई तहरीर!

विवाद के बीच राशन डीलर सोहन की पुत्री ममता ने भी थाने में शिकायत दी है। उसने कहा कि उसके पिता की तबीयत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। गांव के कुछ लोग सरवर और आमिर मिलकर नासिर को हटाने का दबाव बना रहे हैं और जब उसने इंकार किया तो जातिसूचक गालियां और मारपीट की गई।

पुलिस की कार्रवाई!

थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि तीनों पक्षों की तहरीरें ली गई हैं, और सभी घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

सवाल उठता है कि क्या सरकारी कोटे का गल्ला अब गांवों में फूट और फसाद की जड़ बन गया है?

क्यों नहीं रुक रही कालाबाजारी? और कब मिलेगा आम जनता को उसका हक?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!