
कांधला। (शामली) कांधला थाना क्षेत्र के गाँव इस्लामपुर घसोली में लौम्ब रोड पर पर्यावरण और नारी सम्मान को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
“पैड लगाओ जीवन बचाओ – एक पैड माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत बदरुजमा पठान, जिला संयोजक शामली मदरसा प्रकोष्ठ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एवं भाजपा बूथ अध्यक्ष 268, ने पौधारोपण कर समाज को जागरूकता का अनमोल संदेश दिया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि “माँ सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि पूरी कायनात है। अगर माँ जीवन देती है, तो एक पेड़ पृथ्वी को जीवन देता है। दोनों को बचाना हमारी ज़िम्मेदारी है।”
बदरुजमा पठान की इस पहल को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और अभियान का समर्थन करते हुए पौधे लगाए।
कार्यक्रम में महिलाओं और युवाओं ने भी भाग लिया और संकल्प लिया कि हर वर्ष कम से कम एक पौधा अपनी माँ के नाम ज़रूर लगाएंगे।
इस अवसर पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सदस्यगण और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ पेड़ लगाना नहीं, बल्कि “माँ और प्रकृति दोनों को श्रद्धांजलि” देना था।
इस्लामपुर घसोली से शुरू हुई यह पहल अब जिले भर में एक प्रेरणा बनती जा रही है।