
सभासदों ने जनता की उपेक्षा और तानाशाही को लेकर जारी रखा प्रदर्शन!
कैराना। नगरपालिका परिषद कैराना में सभासदों का धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। सभासदों ने नगरपालिका चेयरमैन शमशाद अहमद पर निरंकुशता और तानाशाही जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सभासदों का आरोप है कि चेयरमैन कैराना की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में पूरी तरह विफल रहे हैं।
इस मामले में वार्ड-2 के सभासद तौसीफ चौधरी ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक पत्र जमा किया है। इस पत्र में उन्होंने चेयरमैन के खिलाफ नगरपालिका प्रांगण में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी है। पत्र में चेयरमैन पर विकास कार्यों की अनदेखी करने और जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पूर्व सभासद ने भी दिया समर्थन:
धरने के दूसरे दिन वार्ड-10 के पूर्व सभासद राशिद अली उर्फ पोती ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया। इस दौरान सभासद शाहिद हसन, तौसीफ चौधरी, राशिद बागबान, साजिद राणा और फिरोज खान सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।
सभासदों की मांग:
सभासदों ने चेयरमैन से जनसमस्याओं को गंभीरता से लेने और पारदर्शी तरीके से काम करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगरपालिका द्वारा विकास कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और चेयरमैन सभासदों के आरोपों का क्या जवाब देते हैं।