
कैराना। शनिवार को पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 390 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोनू बताया गया है, जो पानीपत, हरियाणा का निवासी है।
शामली के एसपी रामसेवक गौतम के निर्देश पर कैराना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की टीम ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोनू पुत्र मोहम्मद कैफ बताया, जो पानीपत के सदर बाजार थाना क्षेत्र की धमीजा कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ NDPS (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर चालान तैयार कर दिया है।
कैराना पुलिस की सख्त चेतावनी जारी!
कैराना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि अपराधियों के खिलाफ शून्य सहनशीलता (जीरो टॉलरेंस) की नीति पर काम किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कैराना पुलिस की शून्य सहनशीलता नीति के चलते अपराधियों को किसी भी तरह की कोई राहत नहीं मिल रही! धर्मेंद्र सिंह की सख़्त नीति के चलते गम्भीर अपराध में संलिप्त अपराधी या तो जेल जा चुके या क्षेत्र छोड़ कर फरार हो चुके।