
कांधला (एलम)। थाना क्षेत्र के नगर एलम निवासी किसान नीलू के खेत में एक मृत तेंदुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को मृत घोषित करते हुए पंचनामा तैयार किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
किसान नीलू ने बताया कि उसका खेत नगर और कनियांन सीमा बॉर्डर पर स्थित है। सुबह जब वह खेत में काम करने पहुंचा, तो उसने पीपल के पेड़ के नीचे तेंदुए को मृत पड़ा देखा। इसके बाद उसने ग्रामीणों और वन विभाग को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
वन विभाग के रेंजरों ने बताया कि संभवतः तेंदुआ पीपल के पेड़ पर चढ़ गया होगा और वहां से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वन विभाग ने तेंदुए के शव का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और विद्युत लाइनों के आसपास सावधानी बरतने की हिदायत दी है। अधिकारियों ने कहा कि तेंदुए की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।