IMG-20250704-WA0011

 

कैराना न.पा. चेयरमैन के ख़िलाफ़ धरना! आरोप—विकास के नाम पर ग़बन और मनमर्ज़ी!

कैराना नगर पालिका में विवाद: सभासदों ने लगाए गंभीर आरोप, कहा—’जनता की ज़रूरतों की अनदेखी, गैर-ज़रूरी कामों में कमीशनबाज़ी!

टूटी सड़कें, बिजली-पानी की समस्या… सभासदों का आक्रोश—’चेयरमैन जनता को झांसे देकर पैसा बर्बाद कर रहे हैं!

कैराना नगर पालिका परिषद के सभासद आज चेयरमैन शमशाद अंसारी के ख़िलाफ़ नाराज़गी जताते हुए धरने पर बैठ गए। सभासदों का आरोप है कि चेयरमैन जनता के विकास कार्यों को अनदेखा करके केवल अपने फ़ायदे वाले कामों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

आप सिर्फ़ वार्ड के सभासद, मै पूरे शहर का चेयरमैन: 

धरने में शामिल सभासदों ने बताया कि जब भी वे शहर की बुनियादी समस्याएं जैसे सड़क, बिजली, पानी और सफ़ाई को लेकर चेयरमैन से गुहार लगाते हैं, तो उनका जवाब होता है कि “आप सिर्फ़ एक वार्ड के सभासद हो, मैं पूरे शहर का चेयरमैन हूँ। जैसे मैं जनता को झांसे देकर काम चलाता हूँ, वैसे ही तुम भी करो।”

गैर-ज़रूरी कामों को प्राथमिकता, कमीशनखोरी का आरोप!

सभासदों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चेयरमैन ऐसे कार्यों को प्राथमिकता देते हैं, जिनका जनता को कोई सीधा लाभ नहीं होता, लेकिन उन कामों के ठेके से उनकी जेब गरम हो जाती है। सभासद शाहिद अहमद ने बताया कि “इन कामों को न तो जनता देख पाती है, न ही इनकी कोई मॉनिटरिंग होती है। चुपके से ठेके दिए जाते हैं और पैसा हजम कर लिया जाता है।

शहर की हालत बदतर, सड़कें टूटी, बिजली-पानी का संकट!

जाने-माने सभासद शाहिद अहमद ने कहा कि “जनता की मूलभूत ज़रूरतें पूरी नहीं हो रही हैं। शहर की हर सड़क टूटी हुई है, गड्ढों से भरी पड़ी है। बिजली और पानी की सप्लाई अस्त-व्यस्त है, लेकिन चेयरमैन को इन समस्याओं से कोई मतलब नहीं।”

मनमर्ज़ी से पैसा बर्बाद कर रहे चेयरमैन: तौसीफ़ चौधरी

सभासद तौसीफ़ चौधरी ने आरोप लगाया कि “चेयरमैन शमशाद अंसारी निरंकुश होकर काम कर रहे हैं। वे अपनी मर्ज़ी से गैर-ज़रूरी प्रोजेक्ट्स में पैसा लगा रहे हैं, जबकि जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है।

चेयरमैन का जवाब अभी आना बाकी

इस मामले में चेयरमैन शमशाद अंसारी की तरफ़ से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि वे इन आरोपों को राजनीतिक षड्यंत्र बता सकते हैं।

कैराना नगर पालिका में सभासदों और चेयरमैन के बीच तनाव चरम पर है। जहाँ सभासद जनता के विकास कार्यों में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं चेयरमैन पर अपनी मनमर्ज़ी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। देखना है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

धरना प्रदर्शन कर रहे सभासदों में सभासद शाहिद अहमद, सभासद तौसीफ़ चौधरी, सभासद हारून कुरैशी, सभासद बासित राणा, सभासद फिरोज़ खान, सभासद साजिद, सभासद शगुन मित्तल, सभासद मौलाना फ़ुर्क़ान आदि सहित दरजनों सभासद मौजूद रहे!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!