कैराना। झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव बधुपुरा में दो बाइक सवार युवकों पर सगे भाइयों समेत नौ लोगों ने जानलेवा हमला किया। पीड़ितों को लाठी-डंडों, धारदार हथियारों और तमंचों की बट से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़ित हैदर अली के पिता हारुण ने कोतवाली कैराना में शिकायत दर्ज कराई कि रविवार शाम करीब 7 बजे उनका बेटा हैदर अली और उसका साथी समरयाब बाइक से गांव गोगवान में अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। बधुपुरा पहुंचने पर गांव के ही सगे भाइयों सादिक और समीर ने उन्हें जबरदस्ती रोक लिया।
आरोपियों ने इरफान, सुलेमान, भूरा, आसिफ, सारिक, मसब्बर और अरमान को भी बुला लिया। सभी ने मिलकर हैदर और समरयाब को खींचकर एक मकान के अंदर ले जाकर लाठी-डंडों, धारदार हथियारों और तमंचों से बेरहमी से पीटा। शोर सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की धमकी, गंभीर चोट पहुंचाने और हथियारों के इस्तेमाल का मुकदमा दर्ज किया है।