कैराना। पुलिस ने मारपीट और गाली-गलौच के आरोप में सगे भाइयों समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना कस्बे के मोहल्ला आलकलां की है, जहां पीड़ित जीशान ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।
जीशान ने बताया कि 8 जून की रात करीब 10 बजे वह अपने काम से लौट रहा था। इसी दौरान, उसके घर के सामने खड़े शाहनजर, शाहनवाज और कादिर ने बिना किसी बात के उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया।
जब जीशान के भाई फैजान ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर उसे बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपी गाली-गलौच भी करते रहे। मौके पर भीड़ जमा होने के बाद आरोपियों ने धमकी देते हुए वहां से भागने का प्रयास किया।
पुलिस की कार्रवाई:
पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी और हथियारों का इस्तेमाल करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।