कैराना। एक खेल के विवाद को लेकर गांव रामड़ा में हिंसक घटना घटी, जहां तीन आरोपियों ने एक महिला और उसके पुत्र के साथ घर में घुसकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया। पीड़िता परवीना ने कोतवाली पुलिस में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता के अनुसार, रविवार शाम करीब 8 बजे उनका पुत्र आमिर गांव में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान गांव निवासी सोनू, असद और फुरकान ने आमिर के साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने आमिर को आरोपियों से छुड़ाकर घर भेज दिया।
हालांकि, कुछ देर बाद आरोपी लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर परवीना के घर में जबरदस्ती घुस गए। उन्होंने महिला को गाली-गलौच देनी शुरू कर दी। जब परवीना ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आमिर अपनी मां को बचाने आया, लेकिन आरोपियों ने उस पर भी निर्मम हमला किया। इस हमले में परवीना और उनके पुत्र को गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है