ज़ीरो टॉलरेंस मोड पर धर्मेंद्र सिंह: तमंचा व चाकू के साथ दो गिरफ्तार, आपराधिक गतिविधियों पर शिकंजा!
कैराना (शामली)। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को चेकिंग अभियान के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ है। यह कार्रवाई एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक सारिक (निवासी ग्राम बधुपुरा) के पास से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस मिला, जबकि दूसरे आरोपी सद्दाम उर्फ अंधु (निवासी ग्राम रामड़ा) के कब्जे से एक तेज धार चाकू बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए ऐसे अभियान निरंतर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कोर्ट में पेश कर दिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस का मानना है कि इन आरोपियों का संबंध अन्य आपराधिक मामलों से भी हो सकता है, जिसकी जाँच की जा रही है।