तलाक और झूठे मुकदमे की धमकी देकर पत्नी ने किया युवक का उत्पीड़न!
पत्नी और ससुराल वालों के अत्याचार से परेशान युवक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत!
कांधला (शामली): नगर की एकता कॉलोनी निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके मायके वालों के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर गुहार लगाई है। शिकायतकर्ता महताब ने बताया कि उसका विवाह तीन साल पहले बागपत जिले के गांव गागडौली निवासी आसमा बिन्ते मोमीन के साथ हुआ था, लेकिन अब पत्नी और उसके परिवार वाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।
महताब के अनुसार, पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी आसमा उस पर घर को अपने नाम करने का दबाव बना रही है। जब महताब ने इससे इनकार किया, तो आसमा ने अपने भाइयों को बुलाकर उसके साथ मारपीट करवाई। इसके अलावा, आसमा रात देर तक किसी अज्ञात व्यक्ति से फोन पर बातें करती है और जब महताब इस बारे में पूछता है, तो वह झगड़ा करके उस पर हाथ उठाती है।
शिकायत में आगे कहा गया है कि आसमा बार-बार महताब को तीन तलाक, मारपीट और दहेज उत्पीड़न के झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती है। महताब के पास आसमा की धमकी भरी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है, जिसे वह सबूत के तौर पर पेश कर सकता है।
महताब ने अधिकारियों से अपनी और अपनी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। उसने कहा कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई, तो उसकी जान को खतरा हो सकता है। उसने पुलिस और प्रशासन से तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और शिकायतकर्ता से बयान दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि सभी पक्षों से बातचीत करके उचित कार्रवाई की जाएगी।