कांधला नगर पालिका ने शहर के प्रमुख स्थलों पर चलाया फॉगिंग अभियान!
कांधला नगर पालिका ने चलाया मच्छररोधी अभियान, मलेरिया के खतरे को किया कम!
कांधला। नगर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों के खतरे को देखते हुए कांधला नगर पालिका परिषद ने व्यापक स्तर पर फॉगिंग अभियान चलाया है। इसके तहत शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों जैसे मैन बाजार, लक्ष्मी नारायण मंदिर, जामा मस्जिद और हनुमान मंदिर आदि क्षेत्रों में कीटाणुनाशक छिड़काव व फॉगिंग का कार्य किया गया।
नगरपालिका अधिकारियों के अनुसार, बारिश के मौसम में जलभराव और गंदगी की वजह से मच्छरों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है, जिससे मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने फॉगिंग मशीनों के जरिए शहर के संवेदनशील इलाकों में फॉगिंग किया।
नगर पालिका के अध्यक्ष श्री नजमुल इस्लाम ने बताया कि यह अभियान अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा और नागरिकों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि “लोग अपने आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर और गमलों की नियमित सफाई करें तथा सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।”
स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे मच्छरजनित बीमारियों पर काबू पाने में मदद मिलेगी। हालांकि, कुछ लोगों ने नालियों की सफाई और नियमित फॉगिंग की मांग भी उठाई है।
नगर पालिका ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी स्थान पर पानी जमा होने या मच्छरों की अधिकता की शिकायत तुरंत नगरपालिका कार्यालय में दर्ज कराएं। स्वास्थ्य विभाग ने भी लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी है।
इस अभियान के साथ ही नगरपालिका ने स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करने का निर्णय लिया है, ताकि बच्चों और महिलाओं को मच्छरों से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी जा सके।