कैराना में थाना समाधान दिवस का आयोजन, 8 में से 4 शिकायतों का हुआ तुरंत निपटारा!
एसडीएम निधि भारद्वाज ने दिए गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश, शेष शिकायतें संबंधित विभागों को भेजी!
कैराना। शनिवार को कोतवाली प्रांगण में आयोजित थाना समाधान दिवस कार्यक्रम में एसडीएम निधि भारद्वाज और पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्याम सिंह ने जनता की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निस्तारण किया। इस दौरान कुल 8 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 4 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया है, जहां से उनके शीघ्र निपटारे की उम्मीद है।
अधिकारियों ने दिए सख्त निर्देश
एसडीएम निधि भारद्वाज ने सभी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर देते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका पारदर्शी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए।
मौजूद रहे प्रमुख अधिकारी
इस अवसर पर तहसीलदार अर्जुन चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य आम नागरिकों को त्वरित न्याय दिलाना है और इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
नागरिकों ने जताई संतुष्टि
जिन नागरिकों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण हुआ, उन्होंने प्रशासन की इस पहल की सराहना की। उम्मीद जताई गई कि शेष शिकायतों का भी जल्द ही समाधान होगा।
इस तरह, थाना समाधान दिवस जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक प्रभावी मंच साबित हुआ।