फर्जी लूट की सनसनीखेज साजिश का पर्दाफाश, समीर ने रची थी अपनी ही ड्रामेबाजी!
शामली। कांधला पुलिस ने एक ऐसी घटना का खुलासा किया है, जो सुनने में किसी बॉलीवुड थ्रिलर की स्क्रिप्ट से कम नहीं! युवक समीर निवासी मौहल्ला रायजादगान, कस्बा कांधला, ने अपने ही घरवालों को चकमा देने और दो लोगों को फंसाने के लिए लूट का ऐसा ड्रामा रचा, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। लेकिन सच्चाई की आँखों से कुछ छुपता नहीं, और कांधला पुलिस ने इस फर्जी नाटक का पर्दा उठा दिया!
क्या था समीर का ड्रामाई प्लान?
समीर ने थाना कांधला पर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पिकअप गाड़ी के पहिए चेक कराने के लिए वह दिल्ली रोड पर HP पेट्रोल पंप के पास ज़ुबैर मिस्त्री के पास गया था। वहाँ कथित तौर पर कुछ बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की, गले में रस्सी बाँधी, उसे पानी में फेंका और 42,000 रुपये लूट लिए। सुनने में तो ये कहानी दिल दहलाने वाली थी, लेकिन पुलिस ने जब इसकी तह तक जाकर जाँच की, तो मामला कुछ और ही निकला!
पुलिस ने खोली पोल, फर्जी थी पूरी कहानी!
कांधला पुलिस ने अपनी तेज़-तर्रार जाँच में पाया कि समीर ने ये सारा ड्रामा खुद रचा था। उसने अपने शरीर पर हल्की खरोंचें बनाईं, गले में रस्सी का फंदा डाला और लूट की फर्जी कहानी गढ़ डाली। मकसद? अपने घरवालों से 42,000 रुपये छुपाना और दो लोगों – आशु पुत्र खिलाड़ी और मोहित पुत्र सतपाल, दोनों कस्बा कांधला के निवासी – को फर्जी तरीके से फंसाना। लेकिन समीर का ये “मास्टरप्लान” पुलिस की पैनी नज़र के सामने टिक नहीं सका। जाँच में पूरी घटना झूठी साबित हुई, और समीर की सारी साजिश धरी की धरी रह गई।
पुलिस की कार्रवाई, समीर हिरासत में
थाना कांधला पुलिस ने समीर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने न सिर्फ़ समीर की साजिश को बेनकाब किया, बल्कि ये भी दिखाया कि सच को दबाने की कोशिश कितनी भी चालाकी से हो, पुलिस की जाँच उसे सामने ला ही देती है।